प्रारम्भ में इस प्रशिक्षण संस्थान में आरक्षी ना0पु0/स0पु0/पीएसी के आधारभूत प्रशिक्षण संचालित किये गये। इसके अतिरिक्त उ0नि0 स0पु0/गुल्मनायक पदोन्नति प्रशिक्षण एवं उ0नि0 ना0पु0 रैकर पदोन्नति प्रशिक्षण भी संचालित किये गये। यही नही पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस विभाग से बाहर ‘‘आबकारी विभाग उत्तराखण्ड’’ के आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, एवं आरक्षी आबकारी के आधारभूत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक सीधी भर्ती का आधारभूत प्रशिक्षण प्रथम बैच वर्ष 2015-16 में संचालित किया गया। वर्तमान में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय निम्न कोर्स/प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सक्षम हैः-