प्रारम्भ में इस प्रशिक्षण संस्थान में आरक्षी ना0पु0/स0पु0/पीएसी के आधारभूत प्रशिक्षण संचालित किये गये। इसके अतिरिक्त उ0नि0 स0पु0/गुल्मनायक पदोन्नति प्रशिक्षण एवं उ0नि0 ना0पु0 रैकर पदोन्नति प्रशिक्षण भी संचालित किये गये। यही नही पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस विभाग से बाहर ‘‘आबकारी विभाग उत्तराखण्ड’’ के आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, एवं आरक्षी आबकारी के आधारभूत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक सीधी भर्ती का आधारभूत प्रशिक्षण प्रथम बैच वर्ष 2015-16 में संचालित किया गया। वर्तमान में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय निम्न कोर्स/प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सक्षम हैः-
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रशिक्षण क्षमता आवासीय व्यवस्था के आधार पर 250 आंकी गई है। प्रशिक्षण हेतु स्टाॅफ की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति समय समय पर पुलिस मुख्यालय एवं प्रशिक्षण मुख्यालय द्वारा अस्थाई रूप से भी की जाती है। इसके अतिरिक्त यदि 250 कार्मिकों से अधिक का प्रशिक्षण संचालित कराये जाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था कराकर उसे संचालित कराने में भी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सक्षम है।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष का वार्षिक प्रशिक्षण कैलेण्डर संस्था द्वारा तैयार कर अवलोकन एवं अनुमोदन हेतु प्रशिक्षण मुख्यालय देहरादून भेजा जाता है। प्रशिक्षण मुख्यालय प्रस्तावित कैलेन्डर की यथावत्/परिवर्तन या शुद्ध करके अनुमोदित करते है तथा सभी सक्षम अधिकारियों को इसकी प्रतिलिपि भेजते है। सक्षम अधिकारी इसी के अनुसार परीक्षायें आयोजित करके या चयन करके नामांकन भेजते है। निर्धारित तिथियों में कोर्सेज आरम्भ किये जाते है। कैलेण्डर आॅफ कोर्सेज में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, मुख्यालय की आज्ञा के विना कोई परिवर्तन नहीं किये जा सकते है।