English
ptc-logo

Contact Us

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्र नगर टिहरी गढ़वाल।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय उत्तराखण्ड जनपद टिहरी के नरेन्द्रनगर तहसील में शिवालिक पर्वतमाला की गोद 30.17 डिग्री N 78.30 डिग्री E में 1326 मीटर (4350 फीट) ऊॅचाई पर स्थित है। नरेन्द्रनगर सन् 1919 में अस्तित्व में आया जब तत्कालीन महाराजा नरेन्द्रशाहा ने अपनी राजधानी टिहरी गढ़वाल से यहाॅ पर स्थानान्तरित की। यहाॅ से ऋषिकेश, हरिद्वार तथा हिमालय से मैदानी इलाकों में उतरती हुई माॅ गंगा नदी का विहंगम दृश्य प्रदर्शित होता है। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के उत्तर दिशा में ऋषिकेश, उत्तर-पूर्व में तपोवन, पश्चिम में आनन्दा होटल, दक्षिण-पूर्व में 8 किमी0 की दूरी पर सिद्धपीठ माॅ कुॅजापुरी का मन्दिर स्थित है।

यह संस्थान ऋषिकेश से 23 किमी0 की दूरी पर ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग से 3.5 किमी0 दूर नरेन्द्रनगर नीरगड्डू मार्ग पर स्थापित है। यहाॅ से जनपद मुख्यालय टिहरी 55 किमी0, देहरादून 75 किमी0, हरिद्वार 50 किमी0, जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट 40 किमी0 की दूरी पर स्थित है। 

सम्बन्धित अधिकारियों के नाम एवं फोन नम्बरः-

S.NODESIGNATIONNAMETELEPHONE NO. 1TELEPHONE NO. 2
1PRINCIPALSHRI RAJEEV SWAROOP7500244799-
2DY S.P.SHRI DINESH CHANDRA BADOLA8194030300
3RESERVE INSPECTORSHRI HITESH KUMAR9639050803
4CONTROL ROOM7500243799
5E-mail:- viceprincipalptcuk@gmail.com
6Fax:- 01378-227245 (co narendra nagar office)