पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में एक समय मे 40 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। एवम इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओ हेतु एक पुस्तकालय है जिसमे 3000 से भी अधिक पुलिस प्रशिक्षण एवम अन्य विषयों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं।
जंगल टैक
उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कठिन पहाडी व जंगली रास्तों के बीच जंगल टैक बनाया गया है, जिसकी लम्बाई 2.4 किमी है।
प्रशिक्षण भवन(TRG)
प्रशिक्षण भवन में 06 क्लास रूम, 01 सम्मेलन कक्ष, 01 लाईब्रेरी, 01 कम्प्यूटर लैब स्थापित की गयी है।
प्रशासनिक(ADM)
प्रशासनिक भवन में प्रधानाचार्य कार्यालय, उप प्रधानाचार्य कार्यालय, सैन्य सहायक कार्यालय, प्रधानलिपिक शाखा, आंकिक शाखा, कन्ट्रोल रूम प्रतिसार निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण, एम0टी0 कार्यालय बनाये गये है।
बैरक
पी0टी0सी0 में 250 प्रशिक्षुओ हेतु छात्रावास की सुविधा उलब्ध है, जिसमें 10 बैरक के साथ-साथ मैस, मनोरंज गृह भी उलब्ध है।
ऑफिसर्स हॉस्टल एवम मैस
प्रशिक्षुओं के लिये स्वच्छ, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु भोजनालय स्थापित किया गया है जिसका संचालन प्रशिक्षुओं के स्वयं के खर्चे पर किया जाता है। प्रशिक्षुओें मे से ही मैस समिति का गठन चुनाव के माध्यम से किया जाता है, जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा स्वयं में से ही प्रशिक्षुओं को मैस प्रबंधक, आॅडिटर, परचेजिंग पार्टी हेतु चयनित किया जाता है।
परेड ग्राउण्ड
पी0टी0सी0 में 01 परेड ग्राउण्ड उपलब्ध है जिसेमें 400 मीटर का टैक बना है। ग्राउण्ड में बाली-बाॅल, टेनिस, बास्केट बाॅल ग्राउण्ड बनाये गये है।