बड़े हर्ष का विषय है कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर का वेबसाईट पोर्टल तैयार होकर आॅनलाईन हो रहा है। ज्ञातव्य है कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर का वेबसाईट पोर्टल आॅनलाईन होने से जहां एक ओर प्रशिक्षण महाविद्यालय की तमाम गतिविधियों से हमारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार और विशेषकर प्रशिक्षण इकाई अवगत रहेगी, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण महाविद्यालय में चलाये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने में भी सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।