English
ptc-logo

Director Message

बड़े हर्ष का विषय है कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर का वेबसाईट पोर्टल तैयार होकर आॅनलाईन हो रहा है। ज्ञातव्य है कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर का वेबसाईट पोर्टल आॅनलाईन होने से जहां एक ओर प्रशिक्षण महाविद्यालय की तमाम गतिविधियों से हमारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार और विशेषकर प्रशिक्षण इकाई अवगत रहेगी, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण महाविद्यालय में चलाये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने में भी सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

(अशोक कुमार) आई0पी0एस0  पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।

(अशोक कुमार) आई0पी0एस0 पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।

दृढ संकल्प........इच्छाशक्ति........कडी मेहनत,